मोहम्मदी खीरी: जल निगम द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न किये जाने पर सभासदों ने 7 सूत्रीय ज्ञापन विधायक / अध्यक्ष पंचायती राज् समिति उ0प0लखनऊ को सौपकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। नगर में टँकी निर्माण पाइप लाइन बिछाने के चल रहे कार्य से असंतुष्ट सभासदों ने ज्ञापन में लिखा है कि जल निगम ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न करना,
प्रस्तावित कार्य का कोई बोर्ड न लगाया जाना, जल निगम द्वारा घर घर टोटी लगाए जाने का प्राविधान है किन्तु घर के बाहर रिपीट लगाकर छोड़ दिया, वार्ड में पाइप लाइनों को अधिकतर पुनः पुरानी ईंटों से ही बन्द कर दिया गया, कुछ वार्डो में पुरानी पाइप लाइनों से कनेक्शन जोड़ दिया गया,
मानक के अनुरूप इण्टर लॉक ईट जो रखी से बनी हुई है वो मानक के अनुरूप नही है, पूरे नगर को खोद दिया गया है हर जगह गड्ढे है अभी तक भरा नही गया जिससे आये दिन हादसे होते रहते है। ज्ञापन दाताओ में सुशीला वर्मा ,अरविन्द कुमार , राजेश राठौर, रूपा सक्सेना , रामसिंह राठौर अनुपम गुप्ता राशिद, सहित तमाम सभसदो का नाम शामिल है।