लखीमपुर: किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक

मैगलगंज खीरी : मैगलगंज गन्ना विकास समिति कार्यालय पर निर्विरोध निर्वाचित हुए समिति अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने क्षेत्रीय गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक की। जिसमें उन्होंने समिति सचिव सहित मिल प्रबंधन को गन्ना किसानों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निपटाने को कहा। उन्होंने स्वयं सप्ताह में तीन दिन समिति कार्यालय पर बैठकर गन्ना किसानों की समस्याओं को सुनने की बात कही।

समिति चुनाव के बाद डीएससीएल अजबापुर व कुंभी चीनी मिल शुरू होने के बाद पहली बार गन्ना किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर समिति कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने सचिव समेत अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं की सुनवाई में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार किसी भी गलत फहमी में न रहे उनके खिलाफ कार्रवाई से कोई बचा नहीं पाएगा। समिति और मिल प्रशासन गन्ना किसानों का पूरा ध्यान रखे।

गन्ना सेंटरों पर अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो समिति व मिल के स्थानीय अधिकारी ध्यान देकर निराकरण कराएं। सबसे ज्यादा सेंटर अजबापुर मिल के हैं, इस मिल से जुड़े जिम्मेदार सक्रिय रहें और समस्याओं का निराकरण करें। अन्यथा ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक तक से मजबूती से बात रखी जाएगी। गन्ना किसान का हित सर्वोपरि है, उसको लेकर हर स्तर पर निराकरण में हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर सचिव अजीत प्रताप सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, कुलदीप त्रिवेदी समेत कई किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें