इंफाल । मणिपुर में रविवार की रात एक बार फिर हिंसा भड़क गई और आगजनी का माहौल देखने को मिला। जिरीबाम जिले के बाबूपुरा में उग्र भीड़ ने बीजेपी और कांग्रेस के दफ्तरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। दफ्तरों से फर्नीचर निकालकर जला दिया। स्थिति को बेकाबू करने के लिए सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
मणिपुर में हिंसक घटना रात करीब 11 बजे जिरीबाम पुलिस स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर हुई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सख्त मोर्चाबंदी कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी बीच आक्रोषित भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की, जिसमें 20 वर्षीय के अथौबा नामक युवक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हिंसक घटनाओं को देखते हुए सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त इलाकों में 107 नाके और चेकपोस्ट स्थापित किए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा बल सतर्क हैं। नेशनल हाईवे-2 पर आवश्यक वस्तुओं से लदे 456 वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील इलाकों और मार्गों पर सुरक्षा काफिले तैनात किए गए हैं।
मणिपुर की ताजा स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज बैठक कर सकते हैं। गौरतलब है कि रविवार को अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर गृह मंत्री दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारियों को मणिपुर में शांति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने मणिपुर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।