मझवां उपचुनाव: 262 मतदान केंद्रों के 442 बूथों पर होगा मतदान

मीरजापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज बथुआ से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

मझवां विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख, 99 हजार 259 मतदाताओं को मतदान कराने के लिए 262 मतदान केंद्रों पर 442 बूथ बनाया गया है। मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री और ईवीएम के साथ रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि कहीं भी कोई समस्या आती है, तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उप चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मुख्य मार्गों, चौराहों यथा रमईपट्टी, बरौधा कचार तिराहा, राबर्टसगंज तिराहा, बथुआ तिराहा, गांधी घाट बथुआ, लोहदी, इटवा तिराहा, समोगरा बाइपास, सबरी फाटक, नटवा तिराहा, शास्त्री पुल आदि स्थानों के ड्यूटी पाइन्ट को चेक किया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को बैरियर लगाकर उचित डायवर्जन व व्यापक बंदोबस्त करने के दिशा-निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें