बागपत में ग्रेप 4 लागू स्कूल हुए बंद ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर मे भी  …



बागपत । दिल्ली नॉएडा गुरुग्राम के बाद एनसीआर क्षेत्र में भी ग्रेप 4 लागू कर दिया गया है। एनसीआर जनपद बागपत में स्कूल संस्थाएं बंद करने के आदेश दिए गए है। यहां एक्यू आई 400 पार कर गया है।

राजधानी दिल्ली क्षेत्र इन दिनों प्रदूषण से जूझ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति 600 को भी पार कर चुकी है। दिल्ली के आसपास जनपदों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। कोहरे ओर प्रदूषण के चलते दिन में भी सड़को पर अंधेरा सा छाया हुआ है। लोगों को खांसी और आंखों में जलन की परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी बागपत ने एनसीआर क्षेत्र बागपत जनपद में ग्रेप 4 लागू कर दिए। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्रदूषण के चलते स्कूलों में शैक्षिक कार्य पर रोक लगायीं गयी है। स्कूल चाहे तो ऑनलाइन कक्षा संचालित कर सकते है। जनपद में मिट्टी खनन पर रोक लगाई गई है। सड़को पर पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। गैर जरूरी निर्माण कार्यो पर भी अगले निर्देशो तक रोक लगाई गई है। आदेशों का पालन कराने के लिए टीम गठित कर निर्देश दिए गए है।

गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस

-दोनों जिले के प्रशासन ने जारी किए आदेश



प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू होने के मद्देनजर गाजियाबाद व नोएडा जिले में अग्रिम आदेशो तक कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अब ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी। उधर गाजियाबाद में एक्यूआई 452 पहुंच गया।

इस सम्बंध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने नआदेश जारी किए। उन्होंने अपने आदेशों में

कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रेप 4 के लागू कर दिया गया है। जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद के सभी क्लास 12 तक की क्लासेज़ ऑन लाइन मोड पर ही अग्रिम आदेशों तक संचालित होंगी। ऑफ लाइन क्लासेज नहीं संचालित होंगी। वहीं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी रात में आदेश जारी किए हैं कि कक्षा एक से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें