उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक वकील की मौत पर नाराज अधिवक्ताओं ने पूर्व एसएसपी कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया। अधिवक्ताओं ने मृतक वकील के आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने वकीलों को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जनपद न्यायालय के अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की हत्या कर दी गई। जिससे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। शुक्रवार को शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने पूर्व एसएसपी कार्यालय के सामने एकत्रित होकर चक्का जाम किया। जहां अधिवक्ताओं ने मांग की है कि मृतक अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला का शव कचहरी लाया जाए और जिससे सभी वकील उनके अंतिम दर्शन कर सकें। लेकिन इसमें सहमति नहीं बनी। वहीं पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता जांच में सहयोग नहीं कर रहें हैं। पदाधिकारी अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि मृतक अधिवक्ता का पार्थिव शरीर मजार चौराहे से होते हुए रसूलाबाद घाट जाएगा जहां अखिलेश का अंतिम संस्कार होगा।