वाराणसी: जमीन के लिए दो बेटों ने पिता की कर दी हत्या

वाराणसी में राजातालाब थाना क्षेत्र के परसुपुर के पास सम्पति विवाद में दो कलयुगी पुत्रों ने अपने पिता को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को पुलिस टीम ने फरार कलयुगी पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब भिखारीपुर निवासी श्यामलाल यादव (55वर्ष ) ने दो शादियां की थी। दोनों पत्नियों के बच्चे गांव में ही रहते थे। श्याम लाल के पहली पत्नी से एक बेटा राजन यादव और एक बेटी थी। श्याम लाल ने बेटी की शादी कर दी। बेटा व्यापार के लिए उनसे रुपये मांग रहा था। बेटे का आरोप था कि श्यामलाल दूसरी पत्नी के बेटे को अपनी जमीन और पूंजी दे रहे हैं। श्यामलाल की दूसरी पत्नी सुरसती का निधन हो गया। सुरसती का बेटा दीना यादव और बेटी साधना वीरभानपुर वाले मकान में रहते है। यहीं साधना का पति बाबू यादव भी दोनों के साथ ही रहता है।

हाल के दिनों में श्याम लाल का किसी तीसरे महिला से चक्कर चल रहा था। आरोप है कि श्याम लाल तीसरे महिला के चक्कर में अपनी 10 बिस्वा जमीन बेचने की तैयारी में लगा हुआ था। इसकी भनक उसके बेटों राजन और दीना को लगी तो दोनों ने इसका विरोध किया। श्यामलाल के उपर कोई फर्क नही पड़ा। गुरुवार की शाम संपत्ति और जमीन को लेकर फिर विवाद हुआ। आसपास के लोगों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया।

श्यामलाल बाइक से देर शाम राजातालाब जाने के लिए निकला। जैसे ही वह परसुपुर गांव के सामने स्थित रोहनिया ब्लॉक संशोधन केंद्र के समीप पहुंचा, दोनों बेटों ने लाठी से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। श्याम लाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा के साथ कस्बा चौकी प्रभारी विपिन पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद फरार दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें