HDFC में उपभोक्ता के खाते से गायब हुए 68 लाख, कर्मियों पर दर्ज F.I.R.

हरियाणा के जींद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक उपभोक्ता के खाते से 68 लाख रुपये गायब करने पर बैंक की पूर्व रिलेशन मैनेजर समेत कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अर्बन एस्टेट निवासी सुशीला ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति विनोद जमीन की लिमिट बनवाने के लिए अर्बन एस्टेट में रिश्तेदार राजेंद्र के पास गया था।

राजेंद्र ने बताया कि उसके मकान में एचडीएफसी बैंक की रिलेशन मैनेजर सलोनी गोयल उसके यहा किराये पर रहती है। जो जींद शाखा से बनवा देगी। जिसके बाद सलोनी गोयल तथा दो बैंककर्मियों ने उनके घर विजीट भी किया। इस दौरान बैंक दस्तावेज तथा खाली चैकों पर हस्ताक्षर करवाए गए। इन्ही चैकों का प्रयोग करते हुए उसके खाते स अलग-अलग तिथियों में कुल 68 लाख रुपये की राशि निकलवा ली गई जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो 68 लाख रुपये की राशि गायब होने की जानकारी मिली। सुशीला ने आरोप लगाया कि राशि हडपने में सलोनी के इलावा अन्य बैंक कर्मी भी शामिल है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सुशीला की शिकायत पर बंैक की रिलेशन ऑफिसर सलोनी गोयल को नामजद कर अन्य बैंक कर्मियों के खिलाफ धोखाघड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें