महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है। मगर, मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। सीएम उम्मीदवार को लेकर दिल्ली में आयोजित महायुति की बैठक में तीनों ही दलों के नेता शामिल हुएं। लेकिन सीएम पद पर कोई स्पष्ट निर्णय निकलकर अभी तक नहीं आया है। इस बीच रामदास आठवले ने भाजपा को सलाह दी है कि एकनाथ शिंदे को केंद्र में भेज देना चाहिए।
रामदास आठवले ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो भाजपा को अजीत पवार की एनसीपी के समर्थन से सरकार बना लेना चाहिए। रामदास आठवले के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तनाव बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने आगे एकनाथ शिंदे के काम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे ने ढाई साल अच्छा काम किया है। उन्होंने अच्छा काम किया है। शिंदे को अब केंद्र में ले आना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए।”
बता दें कि आज मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मौजूदगी में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। लेकिन नए सीएम उम्मीदवार को लेकर स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है। जहां शिवसेना दोबारा एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। वहीं महाराष्ट्र भाजपा के विधायक अब देवेंद्र फडणीस को सीएम बनाना चाहते हैं। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस जल्द ही गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर महाराष्ट्र सरकार के गठन के फॉर्मूले पर बातचीत कर सकते हैं।