भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या धाम में दर्शन-पूजन के लिए अन्य प्रदेशों से माननीयों का तांता लगा हुआ है। आलम यह रहता है रोज कोई न कोई नेता-मंत्री यहां पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहा है। इनके आने के क्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अब एक और सर्किट हाउस का निर्माण कराने का फैसला किया है। इसके लिये कौशल्या घाट के पास भूमि चिह्नित कर ली गई है। कुल 25 सौ 20 स्क्वायर मीटर में निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
दरसअल, अयोध्या की बढ़ती लोकप्रियता ने देश-विदेश में अपनी छाप छोड़ दी है। एक अनुमान के मुताबिक रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद लगभग सभी केंद्रीय मंत्री, प्रदेशों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक यहां पहुंचकर माथा टेक चुके हैं। यह फेहरिस्त अभी समाप्त नहीं हुई है और वीआईपी के आने का क्रम अभी जारी है। इनके रुकने के लिए अभी यहां सिविल लाइन्स में बस अड्डे के निकट एक सर्किट हाउस का संचालन किया जा रहा है। भविष्य में वीआईपी की आमद को देखते हुए एक और सर्किट हाउस को बनाने का निर्णय लिया गया है।
मौजूदा सर्किट हाउस से भी होगा अच्छा
सर्किट हाउस में सिर्फ शासन-प्रशासन के ही लोग रुकते हैं। इसलिए इसे मौजूद सर्किट हाउस से भव्य बनाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि इसे मंदिर मॉडल से भी जोड़ा जाए। जी प्लस 3 की बिल्डिंग होगी। इसमें 30 कमरे होंगे, प्लस में जिसमें दो वीआईपी रूम शामिल रहेगा। मॉड्यूलर किचन, डाइनिग हॉल, वॉल लाइटिंग, पार्किंग सुविधा और लग्जरी बाथरूम बनाये जाएंगे।
16 करोड़ 70 लाख का है प्रोजेक्ट
लोक निर्माण विभाग सीडी-2 के अधिशाषी अभियंता उमेश चंद्र ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का सारा काम लगभग हो गया है। मीजरमेंट करा लिया गया है। 16 करोड़ 70 लाख की लागत से सर्किट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। शासन से धन की स्वीकृति अभी बाकी है। आदेश आते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।