जानें रात में देखे गए सपनो का अर्थ: शुभ या अशुभ ,क्या दिखने पर होगी हानि

हम सभी आए दिन कहीं न कहीं रात में सोते समय कोई अजीबो-गरीब सपना देख ही लेते हैं लेकिन बड़े -बुजुर्गों का ऐसा कहना होता है कि हमारे सपने में जो भी हमें दिखाई देता है वो कहीं न कहीम हमारे साथ भविष्य में होने वाली गतिविधियों को दर्शाता है . कई बार यह सपने बहुत खतरनाक भी होते हैं क्योंकि सपनों पर तो किसी का काबू नही है क्योंकि वो तो अपने आप आते हैं . वहीं एक बात ओर सत्य है अक्सर जो हम रात में सपने देखते हैं वो सुबह होते ही हम सभी भूल जाते हैं. वहीं कुछ लोग अपने सपने का मतलब तक निकाल लेते हैं. दरअसल हर सपने का अपना एक अर्थ होता है, ये आपको शुभ या अशुभ संकेत देते हैं. जिसमें पूरी सच्चाई है .कुछ सपने हमें भविष्य से जुड़े इशारे देते हैं. वहीं आपको हम बता दें कि स्वप्न शास्त्र में सपनों का जिक्र किया गया है . चलिए आपको ह बताते हैं सपने में किसे देखना शुभ और अशुभ मानें जाते हैं.

सपने में किसी इंसान की मृत्यु देखना

अक्सर कहा जाता है की सपने हमें हमारी भविष्य में होने वाली गतिविधियों को दर्शाता है जो गलत नही है लेकिन कुछ सपने शुभ तो कुछ अशुभ माने जाते हैं अक्सर हम सभी को कभी न कभी किसी व्यक्ति मृत्यु हो जाने का सपना दिखाई देता है लेकिन इस सपने का अर्थ स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है कहा जाता है कि उस इंसान की आयु बढ़ गई है इस सपने का अर्थ यही हुआ की मृत्यु दिखना यानि आयु का दीर्घ होना है .

सपने में माता-पिता को खुश देखना

सपने में माता-पिता को खुश देखना शुभ संकेत देते है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपका जीवन खुशहाली की ओर है, भविष्य में तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. समाज और परिवार में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी

सपने में खुद के दांतों का टूटना देखना

अक्सर हमें कई बार सोते वक्त खुद के दांत टूटने का सपना आता है जैसे की आप के दांत सारे अपने आप बारी -बारी से टूट रहें है इसका अर्थ तरक्की से जोड़ा जाता है ऐसा स्वप्न शुभ माना जाता है.

सपने में सांप का काटना

दरअसल कई बार हमें सांप के काटने का भी सपना आ जाता है जिसका अर्थ बिल्कुल भी शुभ नही माना जाता है . यह जीवन में बढ़ आने वाली परेशानियों की ओर इंगित करता है .

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें