आप विधायक की महरबानी से सुविधाओं के अभाव में जी रहें मॉडल टॉउन के निवासी

नई दिल्ली: लालबाग मॉडल टॉउन विधानसभा क्षेत्र में लोग सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। दिल्ली निवासी हरीष पवार ने मॉडल टाउन विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। स्थानीय हरीष पवार का आरोप है कि आप विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रहे हैं।

स्थानीय हरीष पवार का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई भी बहुत प्रभावित है। इसके अलावा आए दिन गंदे पानी की सप्लाई जारी है। स्थानीय निवासी बाल किशन अग्रवाल ने बताया कि विधायक बनने के बाद शुरुआत में अखिलेश ने मॉडल टाउन के लिए कुछ काम किए लेकिन वक्त के साथ विवाद और आरोप उनके साथ जुड़ते चले गए।

हाल ही में जातिगत दुव्र्यवहार जैसे गंभीर आरोपों ने उनकी छवि को दागदार बना दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में छठ पूजा के दौरान अखिलेश का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें एक कर्मी को धक्का देते हुए देखा गया। इसके अगले ही दिन एक महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया जो एफआईआर तक पहुंचा। भले ही मामला सुलझा दिया गया हो, लेकिन इसने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया।

इसके अलावा स्थानी निवासी मोहन लाल शास्त्री ने बताया कि इन विवादों ने न केवल अखिलेश की छवि को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि पार्टी के लिए भी बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। सवाल यह है कि क्या आम आदमी पार्टी इस बार उन्हें टिकट देगी। उन्होंने कहा कि अगर हां, तो क्या यह पार्टी के लिए सही फैसला होगा या फिर यह उनके विवादों के चलते पार्टी की साख पर बट्टा लगाएगा। मोनू सोनकर ने बताया कि मॉडल टाउन की जनता का कहना है कि अखिलेश अब जनता के नेता नहीं बल्कि एक ताकतवर व्यक्ति के रूप में उभरे हैं, जो सत्ता और पैसे के दम पर राजनीति करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन