फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ 5 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस दौरान गुरुवार को मुंबई में बांद्रा के गैलेक्सी थिएटर के अंदर पेपर स्प्रे कर दिया, जिससे दर्शकों को खांसी, गले में खराश और उल्टी होने लगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद फिल्म का प्रसारण 15 से 20 मिनट के लिए रोक दिया गया। पूरे मामले की जानकारी जब मुंबई पुलिस को मिली तो उन्होंने बांद्रा के गैलेक्सी थिएटर की जांच की।
दर्शकों ने क्या कहा?
‘पुष्पा-2 द रूल’ शो के दौरान हुई घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए एक दर्शक सदस्य ने कहा, “हम इंटरवल के दौरान थिएटर से बाहर आ गए, लेकिन दोबारा प्रवेश करने के बाद कई दर्शक कुछ छिड़काव के कारण खांसते दिखे। इसके बाद फिल्म का प्रसारण 15 से 20 मिनट के लिए रोक दिया गया।” इस बारे में बात करते हुए एक अन्य दर्शक ने कहा, “इंटरवल के बाद जैसे ही हम वापस गए, हमें खांसी आने लगी। हम बाथरूम गए और उल्टी कर दी। गैस की गंध 10-15 मिनट तक रही। दरवाजे खोलने के बाद गंध गायब हो गई। इसके बाद फिल्म दोबारा शुरू हुई।”