पटना में बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों का हंगामा: छात्रों पर लाठीचार्ज, एक छात्र घायल

Written By: Seema Pal

बिहार के पटना में बिहार की लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को एक ही दिन आयोजित कराने को लेकर छात्रोें ने हंगामा कर दिया है। बीपीएससी ऑफिस के सामने हजारों की संख्या में छात्रों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे कई छात्र घायल हो गए हैं।

दरअसल, बीपीएससी की 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन व परीक्षा की तारीख के विरोध में भारी संख्या में आज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना पुलिस ने पहले छात्रों को बीपीएससी ऑफिस के सामने से हटने को कहा लेकिन जब छात्रों ने जगह खाली नहीं की तो पुलिस ने छात्रों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस की लाठी से घायल हो कर एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि छात्र का सिर फट गया है।

बता दें कि बिहार की लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को होना है। यह परीक्षा राज्य के अलग-अलग जिलों में आयोजित होगी। छात्रों की मांग है कि परीक्षा को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित कराया जाए। जिससे पेपर लीक होने से बच जाए। इस संबंध में ही छात्र आज धरना प्रदर्शन करने के लिए बीपीएससी ऑफिस पहुंचे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें