छात्रों की गिरफ्तारी पर लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन: छात्रों का आरोप- ‘बारात में खाना खाने पर मारपीट के मामले में हुई एक पक्षीय कार्यवाही’

Written By: Seema Pal

एक शादी कार्यक्रम में खाना खाने के दौरान हुए हंगामे में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को कैंपस पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में एकपक्षीय कार्यवाही की गई है। छात्रों का कहना है कि बारातियों ने छात्रों के साथ पहले मारपीट शुरू की। लेकिन पुलिस ने बारातियों पर कोई कार्यवाही नहीं की है।

छात्रों का विरोध-प्रदर्शन को बढ़ता देख कर उन्हें समझाने के लिए एडीसीपी मध्य को मौके पर आना पड़ा। छात्रों का कहना है कि पुलिस प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है। उनकी मांग है कि प्रशासन पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराए और दूसरे पक्ष पर भी कार्यवाही की जाए। एलयू के छात्रों ने दोनों पक्षों पर समान रूप से कार्रवाई करने को लेकर एडीसीपी मनीषा सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार की रात एक शादी समारोह के दौरान बारातियों और लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच झड़प हो गई थी । घटना कैसरबाग के हसनगंज की है, जहां स्थित रामाधीन सिंह कॉलेज में बारात आई थी। घटना में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र प्रांजल मिश्र को गंभीर चोटे आई थी, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर यूनिवर्सिटी की सड़कों पर निकले और गेट नंबर 1 के सामने जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें