महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को अस्थाई अध्यक्ष कालीदास कोलंबकर विधायक पद की शपथ दिला रहे हैं। हालांकि विपक्षी विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर ग्रहण का बहिष्कार किया है।
विधानसभा के विशेष सत्र का कामकाज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शुरु हुआ। जैसे ही सभागृह में शपथविधि कार्यक्रम शुरु किया गया, राकांपा एसपी पार्टी, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस पार्टी के विधायक सभागृह में ईवीएम के बदले बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग की और सभागृह से निकल गए। सभागृह के बाद शिवसेना सदस्य भास्कर जाधव ने बताया कि राज्य की जनता की भावना है कि यह सरकार ईवीएम के बल पर बनी है। इसी वजह से वे इसका विरोध कर रहे हैं और बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। इसी वजह विपक्षी सदस्य आज शपथ नहीं लेंगे। शिवसेना यूबीटी ने सदस्य आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे शपथ के विरुद्ध नहीं है, आम जनता की भावना चुनाव आयोग तक पहुंचाना चाहते हैं।
पूर्व मंत्री और भाजपा सदस्य सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि विपक्ष को विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेनी चाहिए। आंदोलन तो अगले पांच साल तक करना ही है। लेकिन विपक्ष आज शपथ ग्रहण का विरोध कर कुछ अलग किया ऐसा जनता को दिखाना चाहता है, इसका कोई लाभ विपक्ष को नहीं होगा।