जबलपुर हादसा: मजदूरों को ले जा रहा पिकअप पलटा, 20 घायल

जबलपुर हादसा : मध्यप्रदेश के जबलपुर में पाटन के पास अमरपुर गांव में साेमवार सुबह मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अचानक ही पलट गया। जिसमें सवार करीब 20 मजदूर घायल हो गए। घायलाें में 8 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छेड़ी बरोदा गांव के रहने वाले कुछ मजदूर मटर तोड़ने के लिए पिकअप वाहन में पीछे बैठकर महुआ खेड़ा गांव जा रहे थे। जैसे ही तेज रफ्तार पिकअप वाहन अमरपुर पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और पाटन थाना पुलिस सहित 108 को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस के साथ 108 मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 8 मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जबलपुर भेजा गया, जबकि बाकी का इलाज जारी है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। पुलिस द्वारा घायलों के बयान दर्ज करने के बाद वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पाटन थाना प्रभारी के मुताबिक पिकअप वाहन में 30 से 35 लोग सवार थे, 20 से अधिक लोग घायल है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी है। 8 मजदूरों को अधिक चोट आने के कारण जबलपुर मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट