पक्षपात के आरोप में इंडिया गठबंधन ने पेश किया सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

मंगलवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। बीते सोमवार को इंडिया एलाइंस के सांसदों ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान जॉर्ज सोरोस मामले में सभापति पर एक पक्षीय होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।

बता दें कि राज्यसभा में विपक्षी खेमे से कांग्रेस, सपा समेत टीएमसी सांसदों की ओर से सभापति जगदीप धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाया गया था। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर किए थे। जिसे सदन में आज विपक्ष ने अनुच्छेद 67 (बी) के तहत पेश किया है।

सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ जारी अविश्वास प्रस्ताव में लगभग 70 सासंदों ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत अन्य छोटे दलों के सांसदों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट