हार्दिक पंड्या-नताशा की सगाई, कुछ ऐसा था विराट कोहली का रिऐक्शन

भारतीय क्र‍िकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नए साल पर एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) से सगाई कर सभी को चौंका दिया है। हार्दिक ने नताशा संग अपनी स्‍पेशल तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिन्दुस्तान। 01.01.2020. सगाई।”

https://www.instagram.com/p/B6xrw7WlubB/?utm_source=ig_embed

नताशा और हार्दिक की सगाई को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, विराट कोहली और नताशा स्टानकोविक के एक्‍स बीएफ एक्‍टर अली गोनी ने भी अपना रिएक्‍शन दिया है। देखें इधर…

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा को सगाई की ढेर सारी बधाई देते हुए अपनी इंस्‍टा स्टोरी में लिखा, “हार्दिक पांड्या, आपको सगाई पर ढेर सारी बधाइयां! आपका यह रिश्ता हमेशा खुशियों और प्यार से भरपूर रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों की अच्छी जिंदगी की कामना करती हूं। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो मैं हमेशा मौजूद हूं।”

वहीं इसके साथ ही हार्दिक और नताशा की सगाई पर भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी उन्‍हें बधाई दी है। वहीं इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा, ‘बधाई हार्दिक, क्‍या सरप्राइज है, दोनों के इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं।’ वहीं इसके साथ ही नताशा के एक्‍स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी एक्‍ट्रेस की पोस्‍ट पर हार्ट इमोजी बनाए हैं।वहीं अब देखना दिलचस्‍प होगा यह दोनों रोमांटिक कपल शादी के बंधन में कब बंधते हैं।