20 दिसंबर को सिलीगुड़ी जाएंगे अमित शाह: एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस में होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 61 वें स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए इस महीने के 20 तारीख को सिलीगुड़ी पहुंच रहे है। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय, रानीडांगा में स्थापना दिवस से पहले बुधवार को डीजी परेड का आयोजन किया गया। एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद मौजूद रहे। इस दिन परेड के जरिए एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद को सलामी दी गई। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

इस दौरान महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इस वर्ष 20 दिसंबर को स्थापना दिवस कार्यक्रम एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। स्थापना दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एसएसबी देश की सुरक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें