उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयुष हत्याकांड में फरार हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष को थाना सदर ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो दिसंबर को थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी आयुष (25) की एक विवाद के चलते कैंट क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध हत्या व अन्य धाराओं में प्राथिमिकी दर्ज की गई थी। मुख्य आरोपित सहित करीब ग्यारह लोग वर्तमान समय में जेल में बंद हैं। जबकि घटना में नामजद हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा व अन्य आरोपित फरार चल रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा, अनमोल सक्सेना, शेखर मौर्या तथा अनुज सिंह की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर बुधवार को आरोपित स्वप्निल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान स्वप्निल से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर अन्य साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं। फरार चल रहे तीन आरोपितों की गिरफ्तारी और घटना में शामिल अन्य अज्ञात आरोपितों का पता लगाने के लिए चार टीमें भी लगाई गई हैं ।