गुरुग्राम में यहां एप्पल कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचने के मामले में पुलिस ने छह दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से 4677 नकली बैक कवर, 557 बैक पैनल, 74 केबल व 53 एडैप्टर बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर मंगलवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-56 में शिकायत देकर कहा था कि एप्पल कंपनी द्वारा उसको एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया है। जब इन्होंने सर्वे किया तो पता चला कि सेक्टर-56 मार्केट में कुछ दुकानदार एप्पल कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेच रहे हैं। इस शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा मार्केट में जाकर उन दुकानों में चेकिंग की गई। इस दौरान छह दुकान संचालकों को एप्पल कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचते पाया गया। जिनकी पहचान राहुल निवासी सराय दौड़ जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश), संजीव कुमार निवासी एनआईटी (फरीदाबाद), राहुल कदम निवासी जैकमपुर (गुरुग्राम), देवेंद्र तिवारी निवासी वाटिका कुंज भौंडसी (गुरुग्राम), इशांत नासा निवासी मदनपुरी (गुरुग्राम) व बृजेंद्र निवासी सुशांत लोक (गुरुग्राम) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुकान संचालकों के विरुद्ध थाना सेक्टर-56 गुरुग्राम में कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जा से मोबाईल फोन के 4677 नकली बैक कवर, मोबाइल फोन के 557 नकली बैक पैनल, 74 नकली केबल व 53 नकली एडैप्टर बरामद किए गए हैं।