Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को फिर मिली बम ब्लास्ट की धमकी

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दस दिन में छठी बार द्वारका सेक्टर-3 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) समेत तीन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। हालांकि अब तक की जांच में कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

दमकल विभाग के अनुसार, आज सुबह पीसीआर और उसे इस आशय की पहली कॉल सुबह करीब 5ः02 बजे द्वारका सेक्टर-3 स्थित स्कूल से मिली।तत्काल दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम पहुंची और एहतियातन स्कूल को खाली कराया गया।

इसी बीच आठ बजे द्वारका रावता मोड़ के पास सुरक्षा एजेंसियों को न्यू कृष्णा मॉडल स्कूल और 8ः40 बजे पश्चिम विहार ए-1 स्थित विशाल भारती स्कूल को भी ऐसा ही ई-मेल प्राप्त हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका सेक्टर-3 वाले स्कूल की कॉल को 8ः35 बजे हॉक्स कॉल करार दिया गया। बाकी स्कूलों में सघन जांच चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट