सीएम योगी ने केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

लखनऊ: शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का 120वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल का आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मानिंद्र अग्रवाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रो. मानिंद्र अग्रवाल ने कहा कि एआई के आने से दो सबसे बड़े प्रभाव पड़ने वाले हैं। पहला रोबोटिक्स और दूसरा विश्लेषण। इन दोनों में मानव मशीन की बराबरी नहीं कर सकता है। रोबोट के माध्यम से जटिलतम सर्जरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की जांच की रिपोर्टिंग में भी तकनीक का रोल अहम होगा।

केजीएमयू कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने स्थापना दिवस समारोह में कहा कि संस्थान में प्रदेश का पहला अपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर सेंटर की स्थापित होगा। इसका प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया गया है। इसके साथ ही संस्थान में टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत को मंजूरी मिल गई है। कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद में बताया कि पिछले एक साल में संस्थान में कुल 22 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें