नोएडा: कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) अपने प्रोजेक्ट डिजिटल सक्षम की सहायता से दिल्ली NCR में सूक्ष्म उद्यमियों के लिए डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है। मास्टरकार्ड सेंटर फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के साथ मिलकर CII इस पहल से 26,789 सूक्ष्म उद्यमियों से जुड़ा है और उनमें से 7,745 को प्रशिक्षित किया गया है जिससे 6,391 व्यवसायों ने पारंपरिक तरीकों से डिजिटल तरीकों को अपनाया है। CII के डिजिटल सक्षम प्रोजेक्ट से दिल्ली-एनसीआर के छोटे उद्यमों में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
श्री समीर गुप्ता, चेयरमैन, सीआईआई नेशनल एमएसएमई काउंसिल और चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जैक्सन ग्रुप ने प्रोजेक्ट के प्रभावी परिणामों पर अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा “डिजिटल सक्षम छोटे व्यापारों को भारत की डिजिटल दुनिया से जोड़ने में अहम रोल निभा रहा है। यह कार्यक्रम उद्यमियों को उनके कारोबार को बढ़ाने, काम करने के तरीकों को बेहतर बनाने और नए मौके हासिल करने में मदद करता है। हम पुराने तरीकों और नए डिजिटल साधनों के बीच के फर्क को खत्म कर NCR की आर्थिक तरक्की में योगदान दे रहे हैं।”
एक सफल कहानी है हरियाणा की 29 वर्षीय गृहिणी, रौशनी की, जिन्होंने फैशन और ब्यूटी के काम में कदम रखा। लेकिन सोशल मीडिया न होने की वजह से उनका बिज़नेस बढ़ नहीं रहा था। डिजिटल सक्षम में शामिल होने के बाद, उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप बिज़नेस जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना सीखा। सिर्फ छह महीने में ही रौशनी ने 30% ज्यादा ग्राहक और अपनी मासिक कमाई में 40% की बढ़ोतरी देखी, जो ₹50,000 से बढ़कर ₹70,000 हो गई। यह डिजिटल तरीके अपनाने की ताकत को दर्शाता है।
डिजिटल सक्षम प्रोजेक्ट की सहयोगी पहल से साझेदारी, ज्ञान साझा करने और कौशल विकास को बढ़ावा मिलता है, जिससे दिल्ली NCR डिजिटल रूप से सक्षम व्यापारियों का केंद्र बन रहा है। यह प्रोजेक्ट व्यापारों को सरकारी योजनाओं जैसे उद्यम पंजीकरण और GeM से जोड़ने और उन्हें डिजिटल पेमेंट और मार्केटिंग की ओर बढ़ने में मदद कर रहा है।