
रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार को पंजाब और दिल्ली के बीच मोहाली में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। पंजाब की ओर से खेलने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन शुभमन ने उनके निर्णय को मानने से इनकार कर दिया और मैदान नहीं छोड़ा। इसके बाद अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
आईएस स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान यह वाकया हुआ। शुभमन को अंपायर ने आउट दिया तो उन्होंने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। गिल इस निर्णय के खिलाफ अंपायर से भिड़ गए और मैदान छोड़ने से मना कर दिया। ऐसे में मैच रेफरी को बीच-बचाव करने के लिए मैदान में आना पड़ा। इस वजह से 10 मिनट के लिए मैच को रोकना पड़ा।
रणजी ट्रॉफी में बतौर अंपायर डेब्यू कर रहे अंपायर पश्चिम पाठक ने शुभमन को आउट करार दिया। इसके बाद गिल ने उन्हें गाली दी और अंपायर ने अपना निर्णय बदल दिया। .यह घटना जिस वक्त घटी तब पंजाब के 20 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल 41 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे।
एएनआई को डीडीसीए के सूत्र ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था लेकिन उन्होंने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया और अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद अंपायर ने अपना निर्णय बदल दिया। मैच रेफरी को शुभमन और अंपायर के बीच विवाद को सुलझाने के लिए मैदान में आना पड़ा। इस वजह से खेल 10 मिनट तक रुका रहा। डीडीसीए सूत्र ने आगे कहा, ऐसे में दिल्ली की टीम ने अंपायर के फैसले के विरोध में मैदान नहीं छोड़ा, टीम पूरे समय मैदान पर रही।
रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए और बी की अंक तालिका में पंजाब की टीम फिलहाल 17 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं दिल्ली की टीम 7 अंक के साथ 11वें पायदान पर है।