सहारनपुर में देवी-देवताओं का अपमान: थाने के बाहर हिंदू संगठनों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया। हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और गौ माता का अपमान करने को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नामजद तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।

पुलिस के एक्शन नहीं लेने पर नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

मामला थाना रामपुर मनिहारान का है, जहां रामपुर मनिहारान इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सनातन धर्म सभा के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि मोहल्ला इकराम निवासी एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों और गौ माता के खिलाफ लगातार अभद्र कमेंट कर रहा है। उसको समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा है। रात तक कोई कार्रवाई न होने के कारण हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए और पुलिस पर दबाव में कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि आरोपित भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान कोर कमेटी के सदस्य का भाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें