चाय बनाने वाले मशीन ने उगला 467 ग्राम सोना: यूपी का रहने वाला है यात्री

नई दिल्ली: कस्टम विभाग की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर साेने की तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए 467 ग्राम साेना (Gold) बरामद किया है। जिसे चाय बनाने वाले मशीन में छुपाकर लाया गया था।

इस मामले में पुलिस ने 467 ग्राम सोने के साथ उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक हवाई यात्री को पकड़ा है। आरोपित रियाद की इंटरनेशनल फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचा था। लेकिन यहां ग्रीन चैनल पार करने के बाद ही कस्टम की टीम ने उसे पकड़ लिया।

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार जब उस हवाई यात्री के लगेज की एक्स-रे मशीन में जांच की गई तो संदिग्ध नजर आया। सामान की जांच की गई तो सिल्वर कोटेड मैटेलिक ग्लास के अंदर से येलो रंग का पीस बरामद किया गया। उसके अंदर 24 कैरेट के 467 ग्राम सोना बरामद किया गया। एयरपोर्ट पर मिले सोने की कीमत 34 लाख 67 हजार रुपए बताई जा रही है। आगे की छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें