अपना शहर चुनें

ऑटो में महिला के बगल में बैठा था, होश आया तो सड़क पर मिला

(होश आने के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया)

फरीदाबाद में एक महिला ने ऑटो में बैठे व्यक्ति को बेहोश करके लूट लिया। जब होश आया तो व्यक्ति ने देखा कि वो सड़क किनारे पड़ा है और उसके जेब से मोबाइल, 1100 रुपए नगदी व अन्य सामान गायब है। व्यक्ति का पैर 3 जगह से फ्रैक्चर भी हुआ है, साथ ही उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। फिलहाल घायल व्यक्ति बशीर दीवान को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बशीर दीवान के मुताबिक वह रविवार काे फरीदाबाद-गुरुग्राम टोल के पास एक कबाड़ के गोदाम में अपने बेटे के लिए नौकरी की तलाश में गया था। उसका बेटा जेसीबी चलाता है, लेकिन उसे वहां पर उसके बेटे के लिए काम नहीं मिला। जिसके बाद वह एक ऑटो से फरीदाबाद के तीन नंबर पुलिया के लिए बैठा था। घायल व्यक्ति के मुताबिक जब वह ऑटो में बैठा तो ड्राइवर के अलावा उसमें पीछे सीट पर एक महिला भी बैठी थी। उस ऑटो में उन तीनों के अलावा कोई और नहीं था।

पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक जैसे ही ऑटो कुछ दूर पहुंचा कि तभी ऑटो में बैठी महिला ने रुमाल निकाला और उसे झाड़ा। रुमाल के झाड़ते ही मानो उसे नशा होने लगा और पता नहीं कब उन्होंने ऑटो रेड लाइट के पास से यू टर्न लिया और उसे सड़क किनारे फेंक दिया। बशीर दीवान के मुताबिक जब वह होश में आया तब उसने अपने आप को सडक़ किनारे पड़ा पाया। उसने राह चलते लोगों, वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं रुका। एक बाइक सवार उसे देखकर रुका तब उसने उसे आप बीती बताई और उसके फोन से फोन कर अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसकी पत्नी, बेटा और चाचा उसे एक ऑटो के माध्यम से बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक उसके जेब में रखे 1100 और मोबाइल फोन गायब है और उसके पांव में तीन जगह फैक्चर आया है। हाथ और चेहरे पर भी काफी चोट के निशान हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साेमवार काे कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...