एक मौहब्बत ऐसी भी: पत्नी नहीं लौटी घर तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, युवक की पत्नी पिछले 6 महीनों से अपने मायके में रह रही थी। वह उसे वापस लाने के लिए परेशान था।

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है जो उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी था। रोहित की शादी कुछ साल पहले हुई थी लेकिन उसकी पत्नी पिछले 6 महीनों से अपने मायके में रह रही है। रोहित अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए परेशान था लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

वहीं, आत्महत्या की खबर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें