Seema Pal
Delhi Weather: साल 2024 की विदाई के साथ दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में ठंड का अलर्ट जारी किया है। 26 दिसंबर के बाद से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पास के मैदानी इलाकों पर हाड़कंपाऊ ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही आईएमडी का अनुमान है कि 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चमी हिमालयी क्षेत्रों मे छिटपुट बारिश होने से दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा।
दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि
आईएमडी के अनुसार, 27 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढञ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा गुजरात में भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं आज से 28 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में ठंड का पारा गिरा रहेगा। कई इलाकों में शीतलहर चलेगी जिससे ठंड और बढ़ सकती है।