बाॅलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने मंगलवार की सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होकर दर्शन किये। भस्म आरती उपरांत पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी ने पूजन करवाया।
एक वीडियो में वरुण धवन और एटली मंदिर में बैठे नजर आ रहे हैं। वरुण और एटली दोनों को सफेद कुर्ता-पायजामा में देखा गया। एटली की पत्नी प्रिया और फिल्म की लीड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ की सफलता के लिए प्रार्थना की।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस वक्त चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। मशहूर डायरेक्टर एटली और कलाकार फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म को हिट कराने के लिए उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर के दर्शन किए हैं।