क्रिकेट मैच में विकेट लेने या फिर शतक जड़ने के बाद गेंदबाज-बल्लेबाज जश्न मनाते हुए मैदान पर नज़र आते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में एक गेंदबाज के जश्न पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ ने गुरुवार को विकेट लेने के बाद ‘गला-काटने’ जैसा इशारा किया, जिसपर अब बवाल हो गया और ट्विटर पर लोग हैरिस को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर के बीच मुकाबला चल रहा था. तब मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने जब कोई भी विकेट लिया तब उन्हें बल्लेबाज की ओर ‘गर्दन काटने’ वाला इशारा किया.
This is unnatural and barbarians type celebration. From Where this fellow learned..?
Pakistan's Haris Rauf's throat-cutting celebration sparks controversy during the KFC BBL match in Australia. pic.twitter.com/t0aUqlifre
— KY (@kyyadhu) January 2, 2020
जब वह इस तरह का इशारा कर रहे थे, तब भले ही मैदान में शोर मच रहा हो. लेकिन, ट्विटर पर लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुना दी है और इस तरह के रिएक्शन की आलोचना की है.
ऑस्ट्रेलिया के रग्बी खिलाड़ी रह चुके डैरल ब्रोमैन ने ट्विटर पर इसका विरोध किया, उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं विकेट लेने के बाद हैरिस रउफ के द्वारा गर्दन काटना जैसा कितना सही है. वह एक शानदार बॉलर हैं, लेकिन विकेट लेने के बाद वाला जश्न बिल्कुल गलत है. मेरे से कौन सहमत है?’
उनके अलावा भी कई ओर ट्विटर यूजर्स ने भी इस पर सवाल उठाए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि खेल में इस तरह गला काटने जैसा इशारा करना थोड़ा अजीब फील करवाता है. इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
बता दें कि गुरुवार को हुए इस मैच में हैरिस रउफ ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए. सिडनी थंडर्स की ओर से 142 रन बनाए गए थे, हालांकि मेलबर्न स्टार्स ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.














