सीएम योगी ने यूपी भाजपा दफ्तर में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शनी का सीएम योगी ने उद्घाटन किया। अटल जी के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी में तमाम पहलुओं को दर्शाया गया है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोकभवन के लिए निकले। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने लोकभवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सबने अपने नेता को याद किया। लोकभवन में एक संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें