कानपुर: शहर में तैनात रहे पूर्व एडीशनल सीपी आकाश कुलहरि के नाम पर ठगों ने एक रिटायर बैंक मैनेजर को अपना शिकार बना लिया। पीड़ित ने बताया कि जितना पैसा वो बोलते थे, उतना उनके बताए एकाउंट नंबर पर भेज देता था। इसके बाद ठग म्यूचुअल फंड बेचकर पैसा जमा करने के लिए कहने लगे। एक दोस्त से जिक्र किया तो पता चला उनके साथ फ्राड हो रहा है। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर थाना में तहरीर दी है।
कानपुर पुलिस के मुताबिक, मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।कृष्णा टावर इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट रतनलाल नगर के रहने वाले इन्द्रजीत सिंह राजपूत स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से चीफ मैनेजर पद से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने बताया- 19 दिसम्बर को उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर सुबह नौ बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर सर्विस सेंटर का कर्मचारी बताया।उसने कहा कि आपकी पत्नी ने केनरा बैंक में अकाउंट खुलवाया और क्रेडिट कार्ड इश्यू कराया है। उसी क्रेडिट कार्ड से 21 सितम्बर 2024 को 1,09,999 रुपए का फ्रॉड किया गया है। पीड़ित इंद्रजीत के मुताबिक उनकी पत्नी घबरा गईं। पति ने कहा- वो कभी केनरा बैंक गई ही नहीं है। उन्होंने फोन इंद्रजीत सिंह को पकड़ा दिया।
इन्द्रजीत के मुताबिक, उन्होंने फोन करने वाले को अपना परिचय दिया। यह भी बताया कि वो हार्ट पेशेंट हैं। तब फोन करने वाले ने फ्लोर मैनेजर नवीन शर्मा नाम के व्यक्ति से बात कराई। फिर इसके बाद दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताते हुए एक फोन आया।इंद्रजीत के मुताबिक, 20 दिसंबर को फिर से एसबीआई कस्टमर केयर से फोन आया। उसने कहा कि आपके नाम से क्रेडिट कार्ड नम्बर (5181219255140121) जोकि 21 सितम्बर 2024 को बिल्डिंग नम्बर 30, रीगल बिल्डिंग, स्ट्रीट कनॉट प्लेस, नई दिल्ली से जारी हुआ है। इस पर एक मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इसमें 2.56 करोड़ रुपए की मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि कमीशन के तौर पर पीड़ित को 25.60 लाख रुपए दिए हैं।
शहर की सड़कों पर नशेबाज दौड़े रहे ई वाहन
कानपुर शहर की सड़कों पर दौड़ रहे ई रिक्शा पहले से ही लोगों के लिये खतरा बने थे लेकिन अब शराब के नशे में ई टेंपो और रिक्शा दौड़ाने वाल मारपीट पर उतारू हो गये ह। ऐसे दो मामले सामने आये। काकादेव थानाक्षेत्र मेंो ई-रिक्शा चालक ने स्कूटी सवार को सामने से टक्कर मारी, उसके बाद स्कूटी सवार को गिरा-गिराकर पीटा। मारपीट का वीडियो सामने आया है।
घटना काकादेव क्षेत्र की बताई गई, मगर पुलिस के मुताबिक थाने पर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो में रिकार्ड हुई घटना मंगलवार की बताई जा रही है। रावतपुर क्रासिंग के पास हुई इस घटना के वीडियो में स्कूटी सड़क पर पलटी हुई। देखी जा सकती है। वहीं ई रिक्शा चालक स्कूटी सवार ई रिक्शा में लेटाकर घूंसों से मार रहा है साथ ही गाली गलौज कर रहा है। वहीं दूसरी घटना चकेरी के श्याम नगर में हुई जहां बुधवार को दोपहर में शराब के नशे में ई आटो लेकर जा रहे चालक ने स्कूटी स सवार को टक्कर मार दी। उसे गंभीर अवस्था में कांशीराम में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आटो चालक व आटो को थाने लेकर आ गयी।
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कानपुर में पनकी इलाके के इस्पात नगर में मौजूद ओम रोटो नाम की प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में बुधवार सुबह तकरीबन 6.15 पर आग लग गई। आसपास के लोगों ने जैसे ही फैक्ट्री से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ देखा तुरंत ही फायर विभाग को सूचना दी गई। फैक्ट्री में आग तेजी से फैलने लगी।प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। कुछ ही देर में दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां एक-एक कर मौके पर पहुंच गईं। तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने फैक्ट्री की आग को बुझा दिया।
उऋड दीपक शर्मा ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी रवाना की गई। आग को गंभीरता से लेते हुए मौके पर फायर स्टेशन फजलगंज ,किदवई,नगर ,जाजमऊ ,कर्नलगंज, मीरपुर से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई।तत्काल फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री का माल जलने से नुकसान हुआ है। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
धूम स्टाइल में करते थे वाहन चोरी, चकेरी पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर। गर्लफ्रेंड के खर्चे और अपने शौक पूरे करने के लिये युवकों की टोली ने धूम स्टाइल में अपना चोरी का गैंग बना लिया। यह गैंग बाइकों से घूम घूम कर घर के बाहर खड़ी कारे, दोपहिया वाहनों को टारगेट करते थे फिर मौका देखकर गाड़ी चुरा लेते थे। कई वारदातों को अंजाम देने के बाद ये कार लूटने से भी गुरेज नहीं करते थे। चकेरी में कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटने की घटना को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके कार समेत अन्य सामान बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी श्रवण सिंह ने प्रेस वार्ता करके घटना की जानकारी दी। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पिछले दिनों चकेरी में एक कारोबारी को तमंचा लगाकर कार लूटी गयी थी।
पुलिस की टीमें इन बदमाशों के पीछे लगी थी। सटीक सूचना व सर्विलांस के जरिये देर रात पुलिस ने अभिषेक सिंह, आकाश सिंह, सचिन पटेल, मोहित तिवारी और एक नाबालिग को दबोच लिया। आरोपियों ने बताया कि बाइकों से घूम घूम कर पहले बाइकों को टारगेट करते थे दो लोेग बाइक चुराते थे बाकी तीन लोग दूसरी बाइको से साथी की मदद करते थे। इसके अलावा एक कारोबारी से ब्रेजा कार, दूसरे कारोबारी की मेन्यू कार लूटी थी। चोरी के वाहनों को बेंच कर अपने और गर्लफें्रड के शौक पूरे करने की जानकारी पुलिस को मिली है।