कानपुर मेें 24 घंटे से युवक लापता: हाईवे पर मिली खून से सनी शर्ट, हत्या की आशंका

कानपुर के घाटमपुर के बिधनू में मंगलवार सुबह युवक ठेकेदार के साथ काम पर जाने को निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। बुधवार दोपहर कानपुर सागर हाइवे पर बिधनू के मटियारा मोड़ के पास खून से सनी युवक की शर्ट पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल कराई है। परिजनो ने ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर युवक की हत्या करने की आशंका पुलिस से जताई है। पुलिस दोनो एंगल में जांच पड़ताल करने के साथ युवक की तलाश कर रही है।

24 घंटे से लापता युवक की शर्ट खून से सनी पड़ी मिली,पुलिस कर रही जांच

बिधनू थाना क्षेत्र के घाटुखेड़ा गांव निवासी रामशंकर का बेटा 28 वर्षीय छोटू उर्फ़ विक्रम मगरासा स्थित इंटरलॉकिंग ईट फैक्ट्री में घाटूखेड़ा गांव के ही ठेकेदार सोनू यादव के साथ काम करता है। 24 दिसंबर की सुबह लगभग ढाई बजे सोनू ने उनके घर आकर छोटू को काम पर जाने की बात कही। इसके बाद छोटू सोनू के साथ काम पर जाने की बात कहकर घर से चला गया था। छोटू जल्दबाजी में अपना मोबाईल फोन घर पर ही छोड़कर बाइक से चला गया था।

इसी बीच छोटू के बड़े भाई ट्रक चालक अंकुश सुबह लगभग चार बजे मौरंग लेकर हमीरपुर से कानपुर जा रहे थे, तभी उन्होंने छोटू की बाइक हाइवे किनारे मगरासा मोड़ पर खड़ी देखी, लेकिन गांव सामने होने के चलते वो मौरंग मंडी चले गए। मंडी से दोपहर बाद जैसे ही अंकुश वापस लौटा तो देखा की बुधवार दोपहर छोटू की बाइक उसी जगह खड़ी थी। और ज़ब वो बाइक के पास पहुंचा तो देखा की बाइक में चाभी लगी हुई है। छोटू की एक चप्पल पास में पड़ी हुई थी। यह देखकर अंकुश बाइक लेकर घर पहुंचे। और छोटू के बारे में पूछा तो पता चला छोटू काम पर गया था। इसके बाद से वापस नहीं लौटा। परिजनो की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने परिजनो से युवक के बारे में जानकारी जुटाई है।

हाइवे किनारे पड़ी मिली खून से सनी शर्ट, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

बुधवार दोपहर बिधनू थाने से वापस लौट रहे परिजनों ने कानपुर सागर हाइवे किनारे स्थित मटियारा मोड़ के पास खून से सनी छोटू की शर्ट पड़ी देखी तो पुलिस को सूचना दी। युवक की खून से सनी शर्ट मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए है। हालाकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है। वही परिजनो ने ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर हत्या करने की आशंका जताई है। परिजन रो रोकर पुलिस से कहते है, कि ग्राम प्रधान को उठाओ सब पता चल जाएगा।

दोनो एंगल पर पुलिस कर रही जांच

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के परिजनो द्वारा लगाए गए आरोप की जांच पड़ताल की जा रही है। वही पुलिस की टीम युवक की तलाश में लगी हुई है। हाइवे किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें