आरडब्ल्यूए ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप

गुरुग्राम। ग्रीनोपोलिस सोसायटी के रेजिडेंट्स ने थ्रीसी बिल्डर के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर आरडब्ल्यूए के माध्यम से एक पत्र जारी करते हुए आरोप लगाया है कि थ्रीसी बिल्डर की लापरवाही और फंड के दुरुपयोग का खामियाजा सोसायटी के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।

आरडब्ल्यूए के मुताबिक, थ्रीसी बिल्डर ने परियोजना को समय पर पूरा करने में असफल रहने के अलावा खरीदारों से जुटाए गए धन का उपयोग स्कूल, होटल और अन्य प्रॉपर्टीज में निवेश करने के लिए किया। वहीं, ऑरिस इंफ्रास्ट्रक्चर ने सभी आवश्यक विकास शुल्कों (ईडीसी और आईडीसी) का भुगतान कर परियोजना के लिए अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त किया। इसके चलते खरीदारों को उनके फ्लैट्स मिलने की प्रक्रिया पूरी हो सकी। हाल ही में कुछ रेजिडेंट्स ने एक वीडियो जारी कर फ्लैट्स की डिलीवरी में देरी और अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायतें की थीं। आरडब्ल्यूए ने साफ किया है कि इस मामले में केवल थ्रीसी बिल्डर जिम्मेदार है और वह अपनी लापरवाहियों को छिपाने के लिए कुछ लोगों को भड़का कर दूसरों पर दोष डालने की कोशिश कर रहा है। आरडब्ल्यूए ने यह भी आरोप लगाया कि थ्रीसी बिल्डर ने खरीदारों से बड़ी रकम लेने के बावजूद सोसायटी को अधूरी सुविधाओं के साथ छोड़ा। वहीं, कुछ गलत लोग सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठे प्रचार में लिप्त हैं। आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधि ने कहा, “सोसायटी के निवासियों को जानबूझकर गुमराह किया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग थ्रीसी बिल्डर के समर्थन में दूसरों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने प्रशासन और अथॉरिटीज से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और थ्रीसी बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें