दंपती के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बरेली : बिथरी के बीसलपुर रोड पर दंपती के साथ हुई लूट में पुलिस नें दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी छिनैती व लूट की घटना के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर कई कारतूस मोबाइल समेत 6 हज़ार आठ सौ रुपए बरामद किये हैं।

बीते 5 दिसंबर को थाना बिथरी चैनपुर के बीसलपुर कंथारिया रोड पर एक बाइक सवार दंपति के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था। इसके बाद दंपती ने बिथरी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की थी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था वह भीमपुर गौटिया के पास है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ भीमपुर गौटिया बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे। पुलिस को पीछे देखकर बदमाशों ने फायर झोंका जिसमें पुलिस टीम का सिपाही आकाश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें थाना बिथरी के ग्राम पुरनापुर निवासी बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी पुत्र प्रताप सिंह के बाय पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। दूसरा आरोपी रोहताश पुत्र कालीचरण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही घायल सिपाही को बिथरी के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वही आरोपी बदमाश की भी हालत अब खतरे से बाहर हैं।

एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा बिथरी में दंपति के साथ हुई लूट में पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पुलिस टीम का सिपाही भी घायल हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें