महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची रामलला बनी वेदिका, भक्तों को दे रहीं दर्शन

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2025-01-11-at-3.55.19-PM.jpeg

भास्कर ब्यूरो

अयोध्या : रामलला के स्वरूप में बनी वेदिका महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंच गई है। हुबहू प्रभु श्री राम की छवि को दर्शाते हुए वेदिका प्रभु राम का रूप धरे सभी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

गौरतलब है कि आज यानी 11 जनवरी को भगवान का प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव रामनगरी में मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम के मौके पर रामनगरी में विभिन्न आयोजन शुरू हो गए हैं। रामनगरी अयोध्या को बंगाल से आए फूलों से सजाया गया है। पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है।

अयोध्या जिले की राम नगरी में राम लला मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम को लेकर आज 11 जनवरी से तीन दिनों तक के लिए सभी प्रकार के आरती व सुगम दर्शन पास को निरस्त कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा0 अनिल मिश्र ने बताया कि रामलला के दर्शन अवधि में डेढ़ घंटे की वृद्धि की गई है।

इसके चलते रामलला का दर्शन शनिवार से सुबह साढ़े छह बजे से शुरू होकर अनवरत रात्रि साढ़े नौ बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान होने सभी आरतियों यथा श्रृंगार आरती, मध्याह्न राजभोग आरती, संध्या आरती व शयन आरती का दर्शन आम श्रद्धालुओं को भी सुलभ रहेगा। उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर होने वाले अभिषेक का भी दर्शन आम श्रद्धालुओं को सुलभ रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें