कार ड्राइव करते समय रील बनाना दो युवको को पड़ा भारी, हवा में उछलकर नहर में गिरी, फिर जो हुआ…

कोलार इलाके की घटना, इनायतपुरा नहर में देर रात गिरी कार

  • पीडब्ल्यूडी में अनुकंपा नियुक्ति पर थे दोनों मृतक युवक

भोपाल । राजधानी भोपाल के में कार ड्राइव करते समय रील बनाना दो युवको की जान ले गया। रील बनाते सयम कार अचानक बेकाबू होकर नहर में गिर गई। घटना के समय कार मे तीन दोस्त सवार थे, जिनमें से दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अुनसार फाइन एवेन्यू स्वागत बंगला के पास रहने वाला पलाश गायकवाड पिता चंदू गायकवाड़ (25) अपने दो दोस्तो विनीत दाक्षा पिता स्व. अजय दाक्षा (22) निवासी शाहपुरा स्थित बी सेक्टर और इनायतपुरा में ही रहने वाले पीयूष गजभिए (24) के साथ बुधवार रात करीब 11:30 बजे कार से कजलीखेड़ा स्थित ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था।

पलाश और विनीत पीडब्ल्यूडी के ग्रेड 4 कर्मचारी थे, दोनों की अनुकंपा नियुक्ति हुई थी, वहीं तीसरा दोस्त पीयूष अमेज़न में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बताया गया है कि कार विनीत चला रहा था। रास्ते में दोस्त चलती कार में मोबाइल से रील बनाने लगे। इस बीच उनकी कार हिनौतिया आलम दृष्टि सिटी के पास पुलिया पर पहुंचकर अचानक बेकाबू हुई और पुलिया के नीचे इनायतपुर नहर में गिर गई। घटना में पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवेा को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजने के साथ ही घायल पीयूष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को बताया की कार गिरने से उसके गेट लॉक हो गये जो काफी प्रयास के बाद भी नहीं खुल सके, तब दोनों यवुको के शवो कार के कांच तोड़कर जैसै-तैसै बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंचे घायल पीयूष के परिवार वाले मौके पर पहुंचे, उन्हें पीयूष ने बताया कि विनीत स्नैप चैट रील बनाते हुए गाड़ी चला रहा था। वहीं परिवार वालो का कहना है कि घटना स्थल पर पुलिया काफी संकरी है, जबकि सड़क चौड़ी है। इसके अलावा, पुलिया पर बैरिकेडिंग भी नहीं की गई थी, इसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है की घायल पीयूष के डिटेल बयान दर्ज करने के बाद ही हाससे का सही कारण साफ हो सकेगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें