महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर सब्सिडी…दिल्ली में BJP के बड़े चुनावी वादे

BJP Manifesto Delhi Assembly Elections: दिल्ली के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का पहला भाग जारी किया है. खुद जेपी नड्डा ने इसे जारी किया है. पार्टी ने दिल्ली विजय के लिए अपना खजाना खोल दिया है. महिलाओं के लिए खास तौर पर घोषणाएं की गई हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. मोदी सरकार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर लाई. हमने जो कहा था, वो हमने किया है. संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है. 

दिल्ली के लिए BJP का संकल्प पत्र

  • बीजेपी के दिल्ली संकल्प में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति माह 2500 रुपये हर महिला दिया जाएगा. पहली कैबिनेट में यह पारित करेंगे. 
  • बीजेपी की मध्य प्रदेश की बीजेपी 1250 रुपये महिला सम्मान निधि दे रहे है. महिला सम्मान के तहत महाराष्ट्र में 1250 रुपये 2.4 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में 1 हजार प्रतिमाह और हरियाणा में 2100 रुपये प्रतिमाह देने का तय किया है. 
  • पीएम मातृत्व वंदन योजना के तहत 5 हजार रुपये पहली डिलीवरी और 6 हजार रुपये दूसरे बच्चे की डिलीवरी पर दी जा रही है.
  • महिला सशक्तीकरण के तहत केंद्र सरकार ने मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया है.
  • LPG सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. होली और दीवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. 
  • मातृ सुरक्षा वंदन योजना को और अधिक ताकत देने के लिए 6 पोषण किट्स दी जाएंगी. इसके साथ ही 21 हजार रुपये हर गर्भवती महिला को दिए जाएंगे. 
  • अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में भोजन देंगे.
  • झुग्गी वालों के लिए अटल कैंटीन योजना शुरू करेंगे.
  • 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर देंगे.
  • दिव्यांग और विधवा पेंशन 3 हजार रुपये करेंगे.
  • आयुष्मान भारत को दिल्ली में लागू करेंगे.
  • आयुष्मान योजना से 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर मिलेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें