लखनऊ : राजधानी लखनऊ में 20 जनवरी को चिनहट थाना छेत्र अंतर्गत एक निजी होटल में राजस्थान के कारोबारी का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया , बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कमता स्थित होटल सैफरॉन में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थतियो में मौत हो गयी है ,सूचना पाते ही मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,शव के पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान नीलेश भंडारी के रूप में हुई है जो पेशे से एक व्यापारी है ,पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गयी है और सबूत तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायिक जाँच जारी है ,एडीसीपी पूर्वी लखनऊ ने परिजनों को जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।
खबरें और भी हैं...