सावधान: शनिवार को गलती से भी ये कुछ काम न करे वरना हो सकता है अनर्थ

शनिवार भगवान् को सबसे ज्यादा शक्तिशाली भगवान् के रूप में गिना जाता है | शनि का क्रोध न कोई झेल सकता है नाही कोई इनका क्रोध रोक सकता है | शनिदेव को किसमत बदलने वाले देव भी कहा जाता है क्योंकि शनि देव अच्छे अच्छा को १ रात में अमीर से गरीब और गरीब से अमीर बना सकते है | जैसे की सब जानते ही है की शनिवार को खास तौर पर शनि की पूजा की जाती है और शनिवार शवि देव का दिन माना गया है | इसलिए हम गलती से कुछ ऐसे काम कर बैठते है जो शनि देव को नहीं भाते और परिणाम के तौर पर शनि का क्रोध हमें सहना पड़ सकता है |

जैसे की सब जानते ही है की शनिवार को खास तौर पर शनि की पूजा की जाती है और शनिवार शवि देव का दिन माना गया है | इसलिए हमें गलती से कुछ ऐसे काम कर बैठते है जो शनि देव को नहीं भाते और परिणाम के तौर पर शनि का क्रोध हमें सहना पड़ सकता है | कुछ ऐसी चीज़े है जो शनिवार को बहार से नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि उन वस्तुओं से शनि देव को क्रोध आ सकता है और आप की साड़ी धन दौलत में हो रही वृद्धि रुक सकती है |

  1. गलती से भी शनि देव की जिस पूजा करे उस दिन सरसो का तेल नहीं ख़रीदे नहीं तो बहुत बड़ा अनर्थ हो सकता है | शनिवार को तेल खरीदने से परिवार के सदस्य बीमार हो सकते है और गंभीर रोग भी हो सकते है |
  2. शनिवार को घर में लोहे की वस्तु नहीं लानी चाहिए | लोहे को शनि माना जाता है इसलिए लोहा घर के अंदर लाना मतलब आप अपने घर स्वयं शनि को ला रहे है | ऐसा करने से जिनकी राशि में शनि भरी होता है उनके लिए काम कष्टकारी साबित हो सकता है |
  3.  शनिवार को दान करना चाहिए लेकिन गलती से भी काले रंग के कपड़ो का दान नहीं करे नहीं तो शनि क्रोधित हो सकते है क्योंकि कला रंग शनि का होता है | काले कपड़ो को छोड़ कर बाकी किसी भी चीज़ का दान करे तो शनि की कृपा बानी रहती है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें