मौसम विभाग ने चेताया , फिर बदलेगा मौसम का रुख

UP weather update : उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। लोगो को कड़ाके की ठण्ड से अभी रहत मिली ही थी कि मौसम के एक बार फिर करवट बदलने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से पारा बढ़ा था और खिली धूप ने लोगो के चेहरे भी खिला दिए थे। कुछ ज़िलों में तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया था।

मौसम विभाग की माने तो आज उत्तर प्रदेश में हलके से माध्यम बारिश के आसार हैं और इसी वजह से एक बार फिर उत्तर प्रदेश में ठण्ड बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग द्वारा यूपी में आज सात तराई जिलों में भारी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही 40 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

आईएमडी के द्वारा जारी बुलेटिन में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ साथ वज्रपात और बारिश की आशंका जाहिर की है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह घने कोहरे का भी अलर्ट जारी है। आईएमडी द्वारा स्पस्ट की गयी स्थिति के अनुसार यूपी में एक बार ठण्ड की वापसी होगी।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने बताया कि, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव न होने की संभावना है बल्कि धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। वहीं यूपी के प्रमुख शहरों में शामिल प्रयागराज 16.1, बहराइच 12.4, फुर्सतगंज 23.8, गोरखपुर 11, झांसी 14.8, लखनऊ 13.5 और मेरठ 11.8 डिग्री सेल्सियस आज का तापमान रहेगा। तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू