उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे। उससे पहले सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में योगी मंत्रिमंडल के 54 मंत्री शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
सीएम योगी बुधवार की सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंच चुके थे। महाकुंभ की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सीएम योगी बैठक में शामिल हुए। उनके मंत्रिमंडल के 54 नेता पहले ही प्रयागराज पहुंच चुके थे। बैठक शुरू है।
(खबर को अपडेट किया जा रहा है…)