UP CM Yogi Cabinet Meeting: महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, संगम तट से प्रदेश को मिली बड़ी सौगात

प्रयागराज:  महाकुंभ में बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी ने की. बैठक में योगी कैबिनेट की तरफ से कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं. जिनके बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने बताया कि तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला लिया गया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुंभ में मौजूद है…राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई…उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को 5 साल पूरे हो गए हैं. इसे नवीनीकृत किया जाएगा. अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है…”

कैबिनेट मीटिंग में क्या कुछ

  • राज्य में निवेश के कई प्रस्ताव आए
  • तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे बागपत, कासगंज  और हाथरस 
  • राज्‍य में निवेश के कई प्रस्‍ताव आए 
  • प्रयागराज-चित्रकूट को मिलकाकर नया विकास क्षेत्र 
  • युवाओं को टैबलेट स्‍मार्टफोन का प्रस्‍ताव
  • प्रयागराज के विकास के लिए महत्वपूर्ण फैसले

यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया

कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी भी लगाएंगे. सीएम योगी 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान कर चुके हैं. महाकुम्भ में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इनमें से कई तो कल रात तक पहुंच चुके हैं.  यलोगों को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक का फैसला लिया गया है. पहले ये नीटिंगव मेला प्राधिकरण में रखा गया था. अगर मेला प्राधिकरण में मंत्रियों की बैठक होती, तो फिर वीआईपी मूवमेंट के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू