मनुष्य का सपना होता है कि उसके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी ना हो, उसका जीवन सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण रहे परंतु ना चाहते हुए भी व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां, नौकरी से संबंधित परेशानियां और व्यापार में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है, जिसको लेकर मनुष्य काफी हताश रहता है, अगर आपको भी अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप सभी चिंताओं को छोड़कर शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं।
ऐसा बताया जाता है कि अगर शनिवार का यह उपाय लगातार 7 दिनों तक किया जाए तो इससे व्यक्ति की समस्त परेशानियां अपने आप दूर होने लगती है, इस उपाय को करने के लिए आपको अपने आसपास कोई पुराना पीपल का पेड़ देखना होगा और शनिवार के दिन यह उपाय करें, इस उपाय को करने से आपकी सारी मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूरी होने लग जायेंगीं।
शनिवार की शाम को इस प्रकार करें उपाय
अगर आप अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं और अपनी मनोकामनाओं को जल्द से जल्द पूरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप शनिवार के दिन सूर्यास्त होने के तुरंत पश्चात किसी भी पुराने पीपल के पेड़ के पास चले जाएं और अपने साथ थोड़ी सी लाल स्याही या पेन, लाल कपड़ा, लाल कलावा लेकर अवश्य जाइये, आप आटे से बना हुआ दीपक जिसके अंदर गाय का भी हो वह भी अपने साथ लेकर जाए।
जब आप यह सभी चीजें कर ले तब आप सर्वप्रथम पीपल के उस पुराने पेड़ के नीचे आटे का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए।
पीपल के पुराने पेड़ के नीचे हनुमान चालीसा का पाठ जब पूरा हो जाए तब उसके पश्चात पीपल के पेड़ में लगे हुए पीपल के किसी भी बड़े पत्ते पर अपनी मनोकामना लाल स्याही या पेन से लिख दीजिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस पते पर आप अपनी मनोकामना लिखेंगे उसके ऊपर आप लाल कलावा सात बारा बांध दीजिए और कलावा एकदम ढीला होना चाहिए, आप पीपल के पत्ते को डाली पर ही लगा रहने दे उसको ना तोड़े, जब आप पीपल के पत्ते वाली डाली पर कलावा बांध लें तब उसके बाद आप अपने हाथ में भी एक बड़ा कलावा लेकर 7 बार बांध लीजिए।
यह सभी काम करने के पश्चात आप उसी स्थान पर पुराने पीपल के पेड़ के नीचे बैठ जाए या फिर आप खड़े होकर भी आप अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए “ऊँ हृी वट स्वाहा” मंत्र का जाप 251 बार अपनी श्रद्धा पूर्वक कीजिए, इसके बाद आप पीपल के पेड़ के नीचे एक चुटकी मिट्टी को लाल कपड़े में लपेट कर अपने घर लेकर आ जाएं और इसको अपनी तिजोरी में रख दीजिए, इस उपाय को आप शनिवार से लेकर लगातार 7 दिनों तक कीजिए, इससे बहुत शीघ्र ही आपकी जो भी अधूरी मनोकामनाएं हैं वह धीरे-धीरे पूरी होने लग जाएंगी और आपके जीवन की कई समस्याओं का समाधान भी होगा, इससे बजरंगबली की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी, ज्योतिष शास्त्र में शनिवार का यह उपाय बहुत ही कारगर माना गया है, इसको अगर आप अपनी श्रद्धा से करते हैं तो इसका फल आपको तुरंत देखने को मिलेगा।