भोपाल । ऐशबाग पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। सगाई के बाद आरोपी ने करीब एक साल युवती का शारीरिक शोषण किया और शादी के एक महीने पहले शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के नरेंद्र देव नगर में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की उसके परिवार वालो ने उसकी शादी मोहल्ले में ही पान की दुकान लगाने वाले भुरा यादव से तय करते हुए साल 2023 के अप्रैल माह में सगाई कर दी थी। आरोप है कि बाद में युवक ने जल्द ही शादी हो जाने की बात कहते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनो परिवार वालो ने बातचीत कर उनकी शादी की तारीख फरवरी 2025 तय कर दी। युवती के घर में शादी की तैयारी चल रही थी, इसी बीच युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों के परिवार वालो के बीच बातचीत हुई लेकिन युवक शादी न करने की बात पर अड़ा रहा, कोई समझौता न होने पर युवती पुलिस के पास जा पहुंची। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
खबरें और भी हैं...