दिल्ली चुनाव : ‘कालका’ से आप उम्मीदवार आतिशी ने डाला वोट, कहा – काम करने वालों को वोट दें गुंडों को नहीं

दिल्ली चुनाव 2025 में कालका सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने आज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। दिल्ली सीएम आतिशी नेे वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वोट डालने के बाद उन्होंने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा और दिल्ली पुलिस ने हमेशा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को लेकर कहा कि पुलिस का काम केवल चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाना होना चाहिए, न कि सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में काम करना।

आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे चुनावी अभियान के दौरान झूठ फैलाने और वोटरों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को इन डराने-धमकाने की चालों से डरने की जरूरत नहीं है और वे चुनाव में अपना वोट पूरी स्वतंत्रता से डालें।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “दिल्ली में यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है… एक तरफ पढ़े-लिखे लोग हैं जो विकास के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोग काम करने वालों को वोट देंगे, गुंडों को नहीं… दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम कर रही है…”

बता दें कि कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है, भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना