महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आई। सेक्टर-18 शंकराचार्य मार्ग पर आग लगने से कई टेंट जल गए। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा हुआ है। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह आग सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित एक आश्रम में लगी है।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद शिविर में ये भीषण आग लगी है। फिलहाल आग को काबू में करने की कोशिश जारी हैं। जनहानि की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन शिविर में रखा सामान खाक हो गया है।
खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई। हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। पुलिसकर्मी भी लाउडस्पीकर से आग पर काबू पाने की घोषणा कर रहे हैं। सभी श्रद्धालु सुरक्षित स्थान पर एकत्रित हो गए हैं।